सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला थाना क्षेत्र के सीनी ओपी अंतर्गत कमलपुर गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सोना नाले में  गांव की 26 वर्षीय समीरण खातून  बिजली स्नान करने गयी थी. तभी बिजली का तार टूट कर नाले में गिर गया. इससे महिला करंट की चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि सोना नदी की धार से बने इस नाले का उपयोग स्थानीय लोग नहाने में करते हैं. जब घटना हुई, तब भी कई महिला एवं पुरुष स्नान करने यहां पहुंचे थे, लेकिन वे लोग बाल बाल- बच गए. घटना के बाद गांव में मातम सा छा गया है. बताया जा रहा है कि महिला का एक वर्ष का बच्चा भी है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सीनी ओपी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.