लोहरदगा(LOHARDAGA)-आरपीएफ ने 11 नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद किया है. बता दें कि सभी नाबालिग बच्चियां रोजगार की तलाश में केरल जा रही थी. नियमित जांच अभियान के दौरान आरपीएफ को जब इसकी भनक लगी तो आरपीएफ के ओसी कमलेश सोरेन ने उनसे पूछताछ की. जिसमें बच्चियों ने बताया कि वह सभी रोजगार के लिए केरल जा रही थी. इसके बाद आरपीएफ द्वारा बच्चियों को समझाया गया. साथ ही उनके परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया.

परिवार से दूर होते-होते बची 11 नाबालिग बच्चियां

आरपीएफ की पहल से 11 बच्चियों का भविष्य बर्बाद होने से बच गया है. परिजनों ने आरपीएफ का आभार जताते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई छूटने के बाद बच्चियां रोजगार की तलाश में उन्हें बिना बताए परदेस जा रही थीं. यदि सभी बच्चियां परदेश चली जातीं तो उनके लिए काफी ज्यादा परेशानी बढ़ जाती. उन्हें पता भी नहीं चल पाता कि उनकी बच्चियां कहां गई और किस हालत में जी रहीं है.

रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा