छत्तीसगढ़ (CHHTTISGARH ) : जशपुर जिले के पथलगांव में शुक्रवार को तेज रफ़्तार की कार ने जुलुस में शामिल लोगों को कुचल दिया. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 26 लोग घायल हो गए. घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.
चार गंभीर रूप से घायल
टक्कर से 21 वर्षीय युवक गौरव अग्रवाल की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं बैंड बाजा समूह के 4 लोग गंभीर अवस्था में घायल हैं. घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कार में गांजा लाद कर ले जाया जा रहा था. वहीं जुलूस में 7 दुर्गापूजा पंडालों की मूर्तियों को ले जाया जा रहा था.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments