जमशेदपुर-  साकची थाना क्षेत्र काशीडीह लाइन नंबर 12 स्थित पर्ल हाउस के बगल में निर्माणाधीन भवन में चल रहे खटाल व फर्नीचर दुकान में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग के विकराल रूप धरने से  अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल फायर बिग्रेड की अनेक गाड़ियां पहुंची। सूचना पर पुलिस भी पहुंची । वहीं आनन-फानन में बिजली सप्लाई काट दिया गया। इससे पूरा काशीडीह अंधेरे में डूबा रहा। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही अगलगी में नुकसान और अन्य कारणों की पुलिस जांच कर रही है।