धनबाद(Dhanbad)- एक तरफ बोकारो में लोग दुर्गा पूजा व विजयादशमी उत्सव मनाने में व्यस्त थे तो दूसरी और बाइकर्स गैंग बाईक चुराने के लिए अपने शिकार को ढूंढते रहे.ताजा मामला शुक्रवार को धनबाद के बाघमारा से सटे बोकारो के दुग्धा थाना क्षेत्र की है जहां बाइकर्स गिरोह का एक बाइक चोर में घर के आगे खड़ी स्प्लेंडर स्मार्ट बाइक को अपने मास्टर चाभी से उसे पहले खोलता है. फिर चारों तरफ निगाह दौड़ाने के बाद जब आसपास जब कोई नजर नहीं आया तो वह फिर बाइक को स्टार्ट कर आराम से फरार हो जाता है .इस दौरान बाइक चोरी की लाइव तस्वीर घर के अंदर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.बोकारो के रहने वाले पीड़ित शशिभूषण शर्मा ने बताया कि उनकी स्प्लेंडर स्मार्ट बाइक का नंबर JH 09 AF -5347 है.. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बोकारो के दुग्धा थाना में कर दिया है ..पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की छानबीन कर रही है ..बाइक चुराने वाले आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में साफ़ साफ़ कैद हो गई है. शिकायतकर्ता ने आम लोगों से अपने सोशल मीडिया के जरिये इस सीसीटीवी फुटेज को शेयर करने की अपील की ताकि चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जा सकें. वहीं वाहन की जानकारी देने वालों को उचित ईनाम देने की भी घोषणा की गई है.