पटना (PATNA) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. दीवाली और छठ पर घर पहुंचने वाले प्रवासी बिहारियों के कोरोना जांच और वैक्शनेशन के बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा अन्य कई अधिकारी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहार पर आने वाले प्रवासी बिहारियों तक विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिए संदेश पहुंचाएं कि वे वैक्सिनेशन के प्रमाण अपने साथ रखें. अगर उनका वैक्सिनेशन नहीं हुआ है तो उनेक वैक्सिनेशन की व्यवस्था करें. उन्हें इसके लिए प्रेरित भी करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच अवश्य कराएं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, इंटर स्टेट बॉर्डर चेक पॉइंट पर नजर रखें. आने वाले सभी व्यक्ति के कोरोना जांच के साथ उनके वैक्सिनेशन बाबत भी जानकारी हासिल करें.