लोहरदगा(LOHARDAGA) पुलिस द्वारा नक्सलियों के ठिकानों पर लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एसपी प्रियंका मीना द्वारा जिले के नक्सल ग्रस्त क्षेत्र जूरनी, गूनी, और जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. साथ ही पहाड़ियों पर भी सर्च अभियान चलाया गया. बता दें कि जिले के बॉर्डर एरिया पर भी एंटी नक्सल अभियान चलाया गया.
नक्सली ठिकानों के पास बनाया गया पुलिस पिकेट
इस अभियानके बारे में पुलिस ने बताया गया कि पहले से ही नक्सलियों के ठिकानों के पास कई पुलिस पिकेट बनाए जा चुके हैं, ताकि नक्सलियों के गढ़ तक पहुंचा जा सके. अभियान में एसपी प्रियंका मीना के अलावा, पुलिस उपाधीक्षक अभियान दीपक पांडे, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, सेंन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, सेरेंगदाग थाना प्रभारी सनी कुमार, और जिला बल के पुलिस के साथ सेट के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments