गिरिडीह(GIRIDIH)- गिरिडीह भाकपा माले के नेता राजेश यादव के छोटे भाई राकेश यादव ने अपने मकतपुर बरगंडा के घर के कमरे आपत्तिजनक हालात में एक प्रेमी प्रेमिका को पकड़ा. पकड़ कर नगर थाना पुलिस को सौंपा. दोनों के खिलाफ माले नेता के भाई राकेश यादव ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर कारवाई का मांग की है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी युवक युवती खुद राकेश यादव के कमरे में थे या मामला कुछ और है. लेकिन माले नेता के भाई ने थाना को जिस प्रकार का आवेदन दिया है. उसके अनुसार युवक युवती को आपत्तिजनक हालत में माले नेता के भाई ने पकड़ा था.
सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
लिहाजा, नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी युवक जहां गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना के 16 न के जामबाद का रहने वाला सुभाष कुमार है. जबकि उसकी प्रेमिका रहने वाली पटना की है, लेकिन शहर के एक मुहल्ले में किराए पर रहती है. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक सुभाष माले नेता के सबसे छोटे भाई रमेश यादव के साइबर कैफे में पिछले कई सालों से काम करता था. तो दूसरी युवती पिछले पांच सालों से हर रोज इसी साइबर कैफे में टाइपिंग करने आती थी. शिकायतकर्ता राजेश यादव के दिए आवेदन के अनुसार युवती शनिवार को अपने प्रेमी सुभाष के साथ उनके घर के कमरे में कब घुसी. ये तो स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन जब शिकायतकर्ता और माले नेता के भाई राकेश घर लौटे. तो अपने कमरे में दोनों युवक युवती को आपत्तिजनक हालात में देखा और दोनों से कमरे में होने का कारण पूछा. इस दौरान कई मुहल्ले वाले वहां जुटे. इस बीच शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया. इसके बाद दोनों को पुलिस थाना ले गई.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments