अरे बाप रे बाप ,सिंदरी में अजगर के लिए आया जेसीबी ,

धनबाद (DHANBA)  के सिंदरी स्थित एफसीआइ हर्रल (Hurl)परिसर में नवनिर्मित चाहरदीवारी के भीतर शनिवार को एक भारी अजगर सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया. अभी निर्माण का काम चल ही रहा है. क़रीब 100 किलो के अजगर की लम्बाई देखने के बाद कोई भी उसके नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था. बाद में सांप को हटाने  लिए जेसीबी मंगाया गया. जेसीबी से अजगर को हटाया गया. वहीं उसे वन विभाग को सौंप दिया गया।वहीं सिंदरी में इतना विशाल अज़गर मिलने से हड़कंप मची हुई है।