देवघर (DEOGHAR): गिरिडीह से देवघर आ रही सरसों तेल से लदी ट्रक बुढ़ई थाना क्षेत्र के भिरखीबाद मोड़ स्थिति ईदगाह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रक सरसों तेल के टिन और जार से भरा हुआ था. वही ट्रक पलटने से सरसों तेल का टिना और जार सड़क किनारे गिर गया. गनीमत रही की आसपास घनी आबादी नहीं रहने के कारण सरसों तेल को लूटने की कोशिश नहीं हो पाई. वहीं इस घटना में ड्राइवर और खलासी दोनों सुरक्षित है. पुलिस की त्वरित कार्यवाही के कारण सुरक्षित सरसों तेल को दूसरे स्थान भेजा गया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments