गिरिडीह(GIRIDIH): जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत कई ऐसे रास्ते हैं जो धनबाद के सीमांचल क्षेत्र को जोड़ता है, और इस रास्ते में भारी जंगल के साथ-साथ रास्ते में पडने वाले ग्रामीण क्षेत्र भी बड़ी तादाद में है. खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बड़ाकर नदी से स्थानीय लोगों के साथ-साथ धनबाद जिले के भी बालू कारोबारी इसी रास्ते का उपयोग कर गिरिडीह से धनबाद के कई क्षेत्रों में बालू भेजते हैं. अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर और हाईवे की चाल इस प्रकार होती है कि जैसे मानो हाईवे में चल रही हो. जिसके कारण आए दिन इस क्षेत्र में इन वाहनों के कारण कई लोगों की जान चली गई है और कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर विकलांग हो चुके हैं.
अब फिर हादसा पीरटांड प्रखंड अंतर्गत खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह स्थित चांदनी चौक में हुआ. एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बच्चे को अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.इस घटना के बाद स्थानीय लोगों आक्रोशित हो गए.सड़क मार्ग को जाम कर मुआवजे के साथ-साथ अवैध बालू लोडेड वाहनों के परिचालन पर रोकने की मांग किया.
स्थानीय लोगों की अधिकतम भीड़ और सड़क अवरोध होने के कारण खुखरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता किया. मुआवजे के आश्वाशन के बाद सड़क जाम हटाया गया. ग्रामीणों की बात को मानते हुए एक कमेटी की गठन की गई जो मृतक के परिजन को मुआवजे की राशि दिलवाएगी. ग्रामीणों ने मांग किया है कि इस क्षेत्र में अवैध बालू लोडेड वाहनों का परिचालन रोक जाए ताकि ग्रामीणों का जान सुरक्षित रह सके.
बताते चलें कि बालू माफियाओं के लिए यह रास्ता सुगम एवं सहज होता है. क्योंकि इस ग्रामीण रास्ते में ना ही पुलिस की पेट्रोलिंग होती है और ना ही किसी प्रशासनिक दबाब जिसका फायदा उठाकर बालू माफिया अवैध रूप से बालू का धंधा इसी मार्ग से करते हैं अब देखना होगा कि प्रशासन इन बालू माफियाओं के प्रति क्या कानूनी कार्रवाई करती है.
दिनेश कुमार रजक
Recent Comments