गढ़वा (GARHWA) :
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रांची-वाराणसी कॉरीडोर के सेक्शन 4 के तहत 1,129 करोड़ की लागत से बनकर तैयार गढ़वा एनएच 75 फोरलेन बाईपास सड़क का उद्घाटन तीन जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा होने जा रहा है. गढ़वा परिसदन में पलामू सांसद बीडी राम एवं गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है.
साथ ही इस दौरान पलामू सांसद बीडी राम ने कहा की सुबह दस बजे केंद्रीय मंत्री का आगमन होगा और उद्घाटन के बाद एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. उन्होंने कहा की उद्घाटन के पश्चात यह सड़क एनएचआई 39 में तब्दील हो जाएगी जबकि नीचे की सड़क एनएच 75 ही रहेगा. उन्होंने आगे बताया की इतने बड़े नेता के आगमन पर, हमनें ने भी कुछ मांगने की योजना बनाई है. ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में एक कारखाना खोलने की मांग की जाएगी, जिससे यहाँ के लोगों के लिए रोजगार मिलना आसान हो जाएगा और क्षेत्र का विकास भी होगा. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है की केन्द्रीय मंत्री के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या मे लोग आए और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने.
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार
Recent Comments