रांची(RANCHI): झारखण्ड में पुलिस की गुंडागर्दी और अत्याचार का मामला तो खूब सुर्खियों में रहता है. अब तक विपक्ष इसे खूब भूना रही थी. लेकिन अब कांग्रेस की नेत्री और बड़कागांव की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.रांची स्थित अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार के पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया.अम्बा ने एक के बाद एक सवाल दागे है. जिसका जवाब खोज रही हैं. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आगाह किया है कि कुछ पुलिस अधिकारी झारखण्ड को लूटने में लगे है.
दरअसल बरियातू चट्टी खदान को लेकर लम्बे समय से आंदोलन चल रहा है. इसमें NTPC के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो रहे है. लेकिन इस बीच ही अचानक हाइवा ड्राइवर के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने अम्बा प्रसाद के ड्राइवर और निजी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद तो बवाल बढ़ गया. अम्बा ने आरोप लगाया कि उनके घर पर 500 पुलिस जवान के साथ अधिकारी पहुंचे और एक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. आखिर यह डराने की कोशिश नहीं तो और क्या है. उन्होंने कहा कि कम्पनी के इशारे पर झारखण्ड में पुलिस कुछ भी कर सकती है.
अमन साहू और सूर्या हांसदा का हवाला देते हुए कहा कि ये लोग के साथ क्या हुआ. पुलिस ने गोली मार दिया. कल को उनके साथ भी ऐसे हो सकता है. पुलिस मार सकती है. पुलिस भाजपा के एजेंट और कम्पनी की लठैत बन कर काम कर रही है. जो कम्पनी के एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार है. लेकिन इनके सामने झुंकने का नाम नहीं लेंगे. ऐस लोगों को के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य हुआ था कि झारखण्ड के स्थानीय को हक़ और अधिकार मिलेगा. लेकिन झारखण्ड में बाहरी का कब्ज़ा है. बाहर की कम्पनी आकर यहां आतंक मचा रही है. किसी भी हद को पार करने को तैयार है. ऐसे में उनके साथ भी कुछ हो सकता है.
साथ ही अम्बा ने आंध्रा के एक सांसद सीएम रमेश के भाई पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने बताया कि सांसद ने यहां कंपनी लीज पर ली है. उनके ही भाई ने धमकी दी है. इसको लेकर उन्होंने केरेडारी थाने में मामला भी दर्ज कराया है.अंबा प्रसाद के द्वारा धमकी देने का एक ऑडियो वीडियो भी जारी किया गया है. आंध्रा की एक कंपनी यहां अवैध खनन कर रही है.जब उसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाया, तो उन्हें धमकी दी जा रही हैं. जिसमें उनकी पॉलिटिकल लाइफ खराब करने की धमकी दी जा रही है.
Recent Comments