साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल रेलवे स्टेशन के पुन र्विकास कार्य का आज ऑनलाइन उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.आगे आपको बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का सौंदर्याकरण व पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.पहले चरण के लिए 7.03 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी. इसमें सिविल, विद्युत, सिग्नल व दूरसंचार (एसएंडटी) कार्य,साइनेज आदि शामिल हैं.
रेलवे के मुताबिक यह पुनर्विकास कार्य ना केवल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि इस स्टेशन को आधुनिकता और क्षेत्रीय विरासत के अनूठे संगम का प्रतीक भी बनाएगा. पुनर्विकास योजना एक समग्र दृष्टिकोण पर आधारित है. इसका उद्देश्य राजमहल रेलवे स्टेशन को एक बहु-आयामी परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करना है. एनएसजी-5 श्रेणी में शामिल राजमहल स्टेशन,पूर्व रेलवे जोन के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है.
चरणबद्ध तरीके राजमहल रेलवे स्टेशन से किए जा रहे पुनर्विकास कार्य के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ राजमहल क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी समाहित है. योजना के तहत प्रथम चरण के कार्य पूरे हो चुके हैं. रेलवे के मुताबिक जैसे-जैसे राजमहल रेलवे स्टेशन नया रूप ले रहा है,यह इतिहास और आधुनिकता के समन्वय का प्रतीक बन रहा है.यह परिवर्तन नाकेवल यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाएगा,बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए भी एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर, साहिबगंज

Recent Comments