रामगढ़ (RAMGARH) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव के लोगों के साथ बैठक कर श्राद्ध कर्म को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. श्राद्धकर्म के भोज में क्या क्या व्यवस्था होनी चाहिए इसके लिए भी ग्रामीण सहित परिजनों से परामर्श ले रहे हैं. ऐसे में 15 अगस्त को दशकर्म होगा और 16 अगस्त को संस्कार भोज एवं श्रद्धांजलि सभा होगी. ऐसे में गुरु जी के श्रद्धाकर्म में 5 लाख से ज्यादा लोगो के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

वहीं भीड़ को देखते हुए श्राद्ध कर्म को लेकर तैयारियां जोरों पर है. हर छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है. वीआईपीज़ के आगमन के लिए 4 हेलीपैड बनाए गए हैं जिनमें से तीन हेलीपैड खुद नेमर गांव में ही बनाए गए हैं, जो दिशोंम गुरू के पैतृक आवास से महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर हैं. सुरक्षा के मद्देनजर इन हेलीपैड पर लगातार जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर उतरने का प्रशिक्षण किया जा रहा है. 

वहीं मौके पर मौजूद झारखंड के पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि 16 अगस्त को दिशोंम गुरू शिबू सोरेन के श्रद्धाकर्म का आयोजन है, ऐसे में 5 लाख नहीं बल्कि 10 लाख के लगभग लोग पहुंचेंगे. समर्थक, गुरुजी के चाहने वाले, देश के नेता, यहाँ तक की नेपाल, बांग्लादेश से उनके चाहने वाले भी शामिल होंगे.

बताते चले की दर्जनों पार्किंग स्थलों को तैयार किया जा रहा है, साथ ही सड़कों को भी सुधारा जा रहा है. साथ ही चार पंडाल भी बनाए हैं. जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सभी पंडाल के पास ही रसोई घर भी बनाए गए हैं, जहां भोजन की व्यवस्था होगी.