धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्या से उनको अवगत कराया. जनता दरबार में कतरास से आए एक व्यक्ति ने बताया कि छाताबाद मौजा में उनकी 1.50 कट्ठा जमीन है. इसकी रसीद कटवाने के लिए उन्होंने बाघमारा के अंचल अधिकारी को आवेदन दिया था. आवेदन मिलने पर अंचल अधिकारी एवं अंचल निरीक्षक ने रसीद काटने का आदेश पारित कर दिया. बावजूद बाघमारा अंचल के कर्मचारी रसीद काटने में आनाकानी कर रहे है.
मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने अंचल अधिकारी बाघमारा को समस्या का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. बीसीसीएल के कतरास एरिया नंबर 4 के केशलपुर हाउस कुम्हार बस्ती से आए ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि वे लोग दशकों से उक्त स्थान पर रहते हैं और मिट्टी के बर्तन, प्याला, दीपक इत्यादि बनाकर अपना जीवन निर्वाह करते है. वहां एक आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा परियोजना विस्तार करने में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर हेवी ब्लास्टिंग की जाती है. इसके कारण बस्ती के घरों में दरार आ गई है. हर समय बस्ती के लोग डरे सहमे रहते है.
ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई. जनता दरबार में राउरकेला (ओडिशा ) से आए एक व्यक्ति ने बताया कि धनबाद में उन्होंने जमीन ली है. लेकिन कुछ दबंग जमीन की मापी करने में बाधा उत्पन्न कर रहे है. इसके अलावा जनता दरबार में अन्य कई प्रकार की शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद भी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments