रांची(RANCHI): घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में बंपर वोटिंग चल रही. दोपहर तीन बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ है. ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में उत्साह देखा गया जा रहा है. ख़ास कर बासदेरा गांव में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया. यहां स्कूल में दो बूथ बनाए गए. बासडेरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो बूथ बनाये गए. यहां पहली बार मतदान हुआ है.

गांव में बूथ 94 में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया. इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा बल के जवान भी गश्त करते रहे. इस दौरान सचिदानंद महतो DCLR ने बताया कि बासडेरा में पहली बार मतदान हो रहा है. पहली इस गांव के बूथ 12 किलो मीटर दूर बनाया जाता था लेकिन अब नक्सल प्रभाव ख़त्म होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल कर चुनाव की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया.

वहीं गांव के लोगो ने बताया कि यह इलाका सबसे पीछे था पहली बार गांव में वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. इससे उन्हें ख़ुशी है. जब दूसरे गांव में मतदान होता था तब सभी लोग वहां जाते भी नहीं थे, लेकिन इस बार गांव में मतदान केंद्र बनाया गया. जिससे सभी लोग अब अपने मत का इस्तेमाल कर रहे है.

रिपोर्ट-समीर