रामगढ़ (RAMGARH) : लाभुकों ने राशन नहीं मिलने के विरोध में रामगढ़-बोकारो NH-23 मुख्य मार्ग को छतर मांडू के पास 2 घंटे तक जाम कर रखा है. दरअसल मामला राशन से जुड़ा है जहां बुढ़िया मंदिर महिला सखी मंडल द्वारा यहाँ राशन का गबन किया जा रहा है. हालांकि मौके पर पहुँच कर अधिकारियों के समझाने के बाद जाम हटाया गया है.

वहीं लाभुकों का कहना है की करीबन 40% लाभुकों को राशन नहीं मिल रहा है. इधर डीएसओ रंजीता कुजूर ने बताया कि लाभुकों को अक्टूबर माह से राशन देने का कार्य शुरू किया जाएगा. डीएसओ ने बताया कि महिला मंडल के अध्यक्ष पिंकी देवी पर पूर्व में गबन का कैस किया गया है. उसकी जांच की जा रही है कोई भी लाभुक राशन से वंचित नहीं रहेगा.

इस पूरे मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. स्थानीय लोग अब प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में लाभुकों को राशन से वंचित न होना पड़े. साथ ही, लोगों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे ऐसे गबन की पुनरावृत्ति न हो.

रिपोर्ट : अनुज कुमार