टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- कोयला नगरी बेरमो की सबसे बड़ी और पुरानी कॉलोनी में शुमार सुभाष नगर-फिल्ड क्वारी का खेल का मैदान इन दिनों सड़क बन गई है. जहां कभी सालों भर कुछ न कुछ खेल खेला जाता था. आज गाड़ियों के आवगमन के चलते  सड़क बन गई है.

खेल मैदान बनीं गई है सड़क 

कभी इस ग्राउंड में हरे-हरे घास हुआ करते थे, आज गाड़ियों की रफ्तार के चलते बंजर पड़ गयी है. चारों तरफ से कोयले की खदानों से घिरा सुभाष नगर-फिल्ड क्वारी मैदान के लिए यही एक खेल का बड़ा मैदान है. जहां बच्चे मैदान में आकर खेल सकते थे. लेकिन, गाड़ियां ही इतना चलती है कि संभव नहीं कि कोई सही तरीके से यहां खेल सके . अगर कोई खेल खेले तो कभी भी कोई हादसा यहां हो सकता है. विडंबना देखिए इस पर कोई ध्यान नहीं देता, जबकि बेरमो में बड़े से बड़े नेता और सरकारी मुलाजिमों का डेरा हैं. बेरमो में ही कई खेल मैदानों का कायकल्प हो गया. लेकिन, इस ग्राउंड पर नजरे ही इनायत नहीं होती.

जुआरियों-शराबियों का बना अड्डा 

इस खेल के मैदान में दूसरी तस्वीर यह है कि यहां सुबह से लेकर रात तक जुआरियों का अड्डा लगा रहता है. शाम में शारबियों की महफिल जमी रहती है. शराब की बोतले आपको आसानी दिख जाएगी और इसके टूटे शीशे भी बिखरे पड़े मिल जाएंगे. सवाल ये है कि बेरमो पुलिस क्या करती है ?. जबकि उनकी पेट्रोलिंग की गाड़ियां भी दौड़ती है. क्या उनकी नजरें इस मैदान में नहीं जाती ? 
सुभाष नगर, फिल्ड  क्वारी और रांची धोड़ा के निवासी औऱ खिलाड़ी भी चाहते है कि यह ग्राउंड पहले जैसा हो, इसकी तस्वीर भी बदले, जहां एक वक्त सभी खेल खेले जाते थे औऱ टूर्नामेंट हुआ करता था. 

रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह