पटना(PATNA):पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, जहां एक अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है, जिसमें वह मारा गया है.जिसका पुलिस ने एनकाउंटर किया है वह हथियार सप्लायर है.
जवाबी कार्रवाई में मारा गया हथियार का सप्लायर
सूत्रों के अनुसार शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार करने के बाद पटना पुलिस की टीम उसकी निशांदेही पर छापेमारी करने उस अपराधी के ठिकाने पर गई,जहाँ से उमेश यादव को हथियार मिला था. जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां गोलिया चलने लगी और जवाबी कार्रवाई में हथियार सप्लायर मारा गया.
अब तक चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
सूत्रों के अनुसार उसका नाम विकास उर्फ़ राजा है.मुठभेड़ की यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दामाड़िया में हुई है.पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगो को गिरफ्तार किया हैँ. जिसमे सुपारी देने वाला शख्स भी है जो बिल्डर है.
Recent Comments