धनबाद : बोकारो के बारीडीह जंगल में 14 और 15 मई की रात जिस हत्याकांड को लेकर डुमरी के विधायक जयराम महतो और बोकारो के एसपी आमने-सामने हुए थे. उस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है.
हजारीबाग की महिला ने रची थी साजिश
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हजारीबाग की रहने वाली चंपा देवी को संदेह था कि उसकी पति की रहस्यमय मौत में हत्यारा की संलिप्तता थी. इस वजह से उसने हत्या की योजना बनाई और 6 महीने के बाद सुनियोजित ढंग से हत्यारे को जंगल में बुलाकर उसकी हत्या करा दी गई.
विधायक जयराम देर रात घटनास्थल पहुंच पुलिस किया था फ़ोन
बता दें कि 14 ,15 मई की रात बारीडीह जंगल में हत्या की सूचना पर विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने एसपी, डीएसपी को फोन किया. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. थाना प्रभारी भी उन्हें सलाह दे रहे थे कि उग्रवाद प्रभावित इलाका है, इतनी रात को उनका जाना ठीक नहीं है .
हत्या के घंटो बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
उग्रवाद प्रभावित इलाका होने की वजह से एस ओ पी के अनुसार पुलिस देर से पहुंची और लाश को कब्जे में लिया. इसके बाद एसपी ने कहा था कि उग्रवाद प्रभावित इलाका होने की वजह से पुलिस एस ओ पी के अनुसार तैयारी कर पहुंची थी. खैर, जो भी हो पुलिस की जांच में जो बात सामने आई हैं, वह और भी सनसनीखेज है. पुलिस ने मुख्य आरोपी हजारीबाग की चंपा देवी, गिरिडीह के प्रकाश सिंह, धनबाद के डोमन राम और विकास कुमार को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है. हत्या की सुपारी महिला ने तीन लाख में दी थी.
Recent Comments