धनबाद (DHANBAD) : बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच जदयू में हलचल तेज दिख रही है. दूसरे चरण में भी मतदान की गति तेज है. जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 11:00 बजे तक 31 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है. पहले चरण के मतदान के बाद आज सुबह दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हुई है. इस बीच जदयू में हलचल की असली वजह क्या है, इसको लेकर कयास लगाने का दौर जारी हो गया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के पटना स्थित आवास पर पहुंचे.
ललन सिंह के आवास से सीएम पहुंचे पार्टी ऑफिस
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह तो अभी सार्वजनिक नहीं हुई है. लेकिन समझा जा रहा है कि चुनाव और चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा हुई होगी. नीतीश कुमार ललन सिंह के आवास से प्रदेश कार्यालय पहुंच गए. उनके साथ और लोग भी थे. 14 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित होंगे. हालांकि एनडीए के सीएम कैंडिडेट पर कन्फ्यूजन अब दूर हो गया है. सभी ने कहा है कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. बिहार विधानसभा के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है. यह आंकड़ा 65% को छू लिया है.
राजनाथ सिंह ने भी साफ़ कर दिया था कि नीतीश ही होंगे सीएम
उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए के सीएम फेस को लेकर कंफ्यूजन को दूर कर दिया है. पहले चरण के मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. खैर, दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. 122 सीटों पर मतदान हो रहा है. इधर, यह भी बताया जा रहा है कि पहले चरण से भी अधिक तेज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. 20 जिलों की 122 सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि पहले चरण में 11:00 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. उम्मीद की जाती है कि शाम होते-होते पुराने सभी रिकॉर्ड टूट सकते है.
दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक किस जिले में कितना मतदान
पश्चिमी चंपारण- 32.39%,पूर्वी चंपारण- 31.16%,शिवहर- 31.58%,सीतामढ़ी- 29.81%,मधुबनी- 28.66%,सुपौल- 31.69%,अररिया- 31.88%,किशनगंज- 34.74%,पूर्णिया- 32.94%,कटिहार- 30.83%,भागलपुर- 29.08%,बांका- 32.91%,कैमूर (भभुआ)- 31.98%,रोहतास- 29.80%,अरवल- 31.07%,
जहानाबाद- 30.36%,औरंगाबाद- 32.88%,गया- 34.07%,नवादा- 29.02%,जमुई- 33.69%
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments