धनबाद (DHANBAD) : तेजस्वी यादव के बेटे का नाम राजद  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ईराज रख दिया है. हालांकि तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे का पूरा नाम-ईराज लालू  यादव रखा है. लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी गई है. बुधवार को यह पोस्ट किया गया है. मंगलवार को तेजस्वी यादव दूसरे बच्चे के पिता बने है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए "जय हनुमान" लिखा था. तेजस्वी यादव की एक बेटी भी है, जिसका नाम कात्यायनी है. ईराज का मतलब "भगवान हनुमान" होता है. बच्चे का जन्म मंगलवार को हुआ है, जो हनुमान जी का दिन माना जाता है. तेजस्वी यादव की पत्नी ने कोलकाता में बेटे को जन्म दिया है. 

सोमवार को ही परिवार के साथ लालू प्रसाद यादव गए थे कोलकात्ता 
 
लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्य सोमवार की शाम को ही पटना से कोलकाता गए थे. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मंगलवार को बच्चे को देखने अस्पताल गई थी और परिवार वालों को बधाई दी. ईराज लालू यादव के बड़े पिता तेज प्रताप यादव ने भी मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया एक्स पर बच्चे को बधाई दी थी. लालू प्रसाद यादव का परिवार भले ही बच्चे के जन्म से खुश है, लेकिन यह परिवार फ़िलहाल विवादों में घिर गया है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक पोस्ट अभी हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ था. इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव, अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ नजर आए थे. इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप यादव ने बताया था कि वह अनुष्का यादव के साथ 12 सालों से रिलेशनशिप में है. इस पोस्ट को फिर डिलीट कर दिया गया था. 

तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी
 
बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी.  दोनों के बीच तलाक का मामला अभी कोर्ट में है. इस बीच तेज प्रताप यादव का पोस्ट आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार से तेज प्रताप यादव को बेदखल कर दिया है. खैर, जो भी हो, लेकिन इस फैमिली ड्रामा को लेकर लालू प्रसाद यादव का परिवार विपक्ष के निशाने पर है. ऐश्वर्या राय भी खुलकर लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ हो गई है. उसने सवाल किया है कि जब 12 साल से तेज प्रताप यादव रिलेशनशिप में है, तो निश्चित रूप से परिवार वालों को इसकी जानकारी रही होगी. तो फिर उसकी शादी क्यों कराई गई? उसका जीवन खराब क्यों किया गया? इस सवाल का जवाब अभी लालू प्रसाद के परिवार की ओर से सामने नहीं आया है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो