धनबाद (DHANBAD) : अनुष्का नाम की लड़की के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पहली बार चुपी तोड़ी है. मंगलवार की दोपहर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि उन्हें बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आगे कहा है कि श्रीबांके बिहारी जी के असीम कृपा और आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.
दो दिन पहले उन्हें निष्काषित कर दिया गया है
बता दें कि 2 दिन पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने के बाद परिवार से भी बेदखल कर दिया है. उसके बाद तेज प्रताप चुप थे. तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. तेजस्वी दोबारा पिता बने है. इससे पहले उनकी एक बेटी है, जिसका नाम कात्यायनी रखा गया है. हालांकि तेज प्रताप यादव को अपने नवजात भतीजे से मिलने का मौका नहीं मिल पाया है. दरअसल, तेज प्रताप यादव द्वारा अनुष्का नाम की लड़की से रिलेशनशिप में होने की घोषणा वाले पोस्ट के बाद लालू प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था और घर से भी अलग कर दिया था.
बाद में तेज प्रताप यादव ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था
हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था और कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. फिलहाल पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव सार्वजनिक मंचो से दूरी बनाए हुए है. अभी वह कहां है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. बेदखल होने के बाद पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया पर मंगलवार को पोस्ट किया है और भाई तेजस्वी यादव को बेटा होने पर बधाई दी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments