धनबाद (DHANBAD) : बिहार में रविवार को वोट अधिकार यात्रा कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने पुराने लय में दिखे. उन्होंने कहा कि "लागल- लागल झुलनिया में धक्का, बलम पहुंच गईले कलकत्ता" मतलब विरोधियों को ऐसा धक्का देंगे कि वह बहुत दूर चले जाएंगे. पहले भी लालू प्रसाद यादव इस गानों को गुनगुनाते थे,आज फिर गुनगुनाया. लालू प्रसाद यादव जनता से कनेक्ट बनाने के माहिर खिलाड़ी माने जाते है. वह ठेठ अंदाज में लोगों को अपनी बातों को सुनने के लिए विवश कर देते है. आज भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया. दरअसल, महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत रविवार को सासाराम से हुई. जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए. लालू प्रसाद भी शामिल रहे. 

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वोट चोरों को हटाइए, भाजपा को भगाइए और इंडिया गठबंधन को जिताइये. किसी की कीमत पर भाजपा को हटाना है. यह यात्रा 16 दिनों में 25 जिलों से होकर गुजरेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव बाद चुनाव आयोग ने जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए. लोकसभा और विधानसभा में एक करोड़ वोटो का फर्क था. जहां भी यह  नए वोटर आए, वहां पर बीजेपी गठबंधन की जीत हुई. हमारा एक भी वोट कम नहीं हुआ. लेकिन बिहार में हम वोटो की चोरी नहीं होने देंगे. 

तेजस्वी यादव भी आज आक्रामक अंदाज में थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारी को चूना लगाना चाहते है. लेकिन बिहार में खैनी  के साथ चूना रगड़ दिया जाता है और फिर थूक दिया जाता है. प्रधानमंत्री बिहारी को कमजोर समझने की भूल न करे. बिहार गरीब है, लेकिन गांव-देहात का बच्चा भी तीखी मिर्ची का काम करता है. बिहार में किसी भी कीमत पर बईमानी नहीं होने देंगे. सासाराम से औरंगाबाद होते हुए यात्रा गया जी पहुचेंगी. गयाजी  के बाद यात्रा नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई से गुजरते हुए लखीसराय, मुंगेर होते हुए भागलपुर पहुचेंगी. भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर आगे जाएगी. मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा होते हुए आरा पहुचेंगी. आरा  के बाद यात्रा का अंतिम पड़ाव पटना में होगा.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो