धनबाद (DHANBAD) : बिहार में यात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवा में विस्तार किया गया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बिहार से देश के कम से कम आधा दर्जन राज्यों में 500 से अधिक यात्री बसों को चलाने का निर्णय किया है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बंगाल, पंजाब और हरियाणा के परिवहन विभाग से इसकी मंजूरी भी हासिल कर ली गई है. सूत्र बताते हैं कि फिलहाल एग्रीमेंट की प्रक्रिया चल रही है. इन बसों को दुर्गा पूजा और छठ के पहले हर हाल में चलाने का निर्णय लिया गया है. पीपीपी मोड की बसों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
निगम की बसें तो चलेगी ही, यह भी बताया जाता है कि पीपीपी मोड में चलने वाली बसों को निगम एक मुश्त 20 लाख रुपए देगा. बिहार के भागलपुर, पटना, गया ,पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर प्रमंडल मुख्यालय से सेवा की शुरुआत होगी. अभी दरभंगा से उत्तर प्रदेश, भागलपुर से झारखंड और पूर्णिया से बंगाल के लिए बस चल रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने ग्रास रूट पर इसका सर्वे कर यह प्रस्ताव दिया है.
इसके बाद निर्णय हुआ कि बसों का परिचालन कराया जाए. यह बात तो सच है कि जिस संख्या में लोग आना-जाना करते हैं, ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में लोग बसों की ओर रुख करते है. बस सेवा अगर आधुनिक और सुसज्जित कर दी जाए, तो लोग बसों की ओर भी रुक करेंगे. खैर, बिहार के यात्रियों के लिए नीतीश सरकार ने यह अच्छा फैसला किया है. देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे जमीन पर उतारने में कितना वक्त लगता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments