धनबाद (DHANBAD) : बिहार कांग्रेस सेवा दल ने 2 घंटे पहले सोशल मीडिया एक्स  पर एक पोस्ट डाला है. लिखा है कि जब युवा चलता है, सिस्टम हिल जाता है. इस पोस्ट में राहुल गांधी को बुलेट चलाते दिखाया गया है. पीछे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बैठे हुए है. दरअसल, बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है. पब्लिक से कनेक्ट करने के लिए हर तरह के तरकीब अपनाये  जा रहे है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार में कैंप कर रहे है. रविवार को उनकी यात्रा पूर्णिया में थी.  इस दौरान राहुल गांधी का एक खास अंदाज और रंग देखने को मिला.  

पूर्णिया  की सड़कों पर बुलेट चलाते दिखे राहुल गाँधी 

राहुल गांधी पूर्णिया की सड़कों पर बुलेट चलाते दिखे. जिसका वीडियो कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है. इस दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे है. अपने नेता को बुलेट चलाते  देख कांग्रेस नेताओं का जोश भी बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने बिहार आ रहे है. इधर, राहुल गांधी एसआईआर  के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है.  उनके साथ गठबंधन के सभी बड़े नेता चल रहे है. 

रविवार को यात्रा पूर्णिया और अररिया में थी

रविवार को यात्रा पूर्णिया और अररिया  में थी. इसके पहले देखा गया था कि राहुल गांधी की जीप  की ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव बैठे थे. इस बार राहुल गांधी ने स्टेरिंग खुद थामी और बाइक पर अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को बैठाया. मतलब साफ है कि राहुल गांधी जनता से कनेक्ट करने के लिए आम आदमी की तरह व्यवहार कर रहे है.  शनिवार को राहुल गांधी जूते उतार कर मखाना किसानों से मिलने पानी भरे खेत में उतर गए थे. उन्होंने अपनी पैंट को घुटने तक मोड़ लिया और सीधे किसानों के पास चले गए थे.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो