रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक पुलिसवाले से उलझता हुआ दिखाई दे कहा है. वीडियो हरमू रोड स्थित बीजेपी ऑफिस के पास का बताया जा रहा है. हालांकि युवक और पुलिस के बीच झड़प किस बात को लेकर हुई है. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक के शरीर पर कपड़े नहीं है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मारपीट के दौरान युवक के कपड़े फटे होंगे. बता दें कि हरमू का ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है.
इस घटना से इलाके में काफी हंगामा हो गया और लोग वहां जमा हो गए. घटना गुरुवार दोपहर को हुई. हरमू रोड पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को युवक ने थप्पड़ मार दिया. जब पुलिस अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह और हिंसक हो गया. युवक बिना शर्ट के था. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments