रांची (RANCHI): राज्य में सियासी संकट के बीच गुरुवार को कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में हेमंत सरकार अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुई नजर आ सकते हैं. आज के बैठक में सीएम अपना बहुमत फिर से दिखाएंगे. बता दें कि सरकार के पास 46 विधायकों का समर्थन है. और अन्य तीन निलंभित कांग्रेस विधायक भी फिलहाल सरकार के साथ है. ऐसे में हेंमत सरकार के पास कुल 49 विधायकों का साथ है. यहीं बैठक में कई बड़े प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है. इसके साथ ही संभावना है कि सरकार विधानसभा में कोई विशेष सत्र भी बुला सकती है.
संभावित प्रस्ताव
कैबिनेट की बैठक में झारखंड के बड़े हिस्सों में सुखाड़ पर भी चर्चा होगी. इसके लिए सरकार विशेष पैकेज की घोषणा भी कर सकती है. इसके साथ ही पंचायत अभ्यर्थियों की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव दिशा में आ सकते हैं. बता दें कि कैबिनेट में 30 हज़ार से अधिक आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया जा सकता है.
24 अगस्त की कैबिनेट बैठक के बाद ही तैयार कर लिया गया था प्रस्ताव
बता दें कि बैठक में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका नियमावली 2022 लाई जाएगी. क्योंकि 24 अगस्त की कैबिनेट बैठक के बाद ही आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसमें सेविकाओं को 9500 और सहायिकाओं को 4750 रुपए प्रति महीने मानदेय देने की बात है.
Recent Comments