धनबाद(DHANBAD): देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया में काम करने वाले 223 कोयलाकर्मियों की किस्मत चमक गई है. इन कर्मियों को खनन संवर्ग में अधिकारी ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. इससे संबंधित अधिसूचना कोल इंडिया के महाप्रबंधक( मानव संसाधन) ने जारी कर दी है. कर्मचारी से अधिकारी बने 223 में सभी अनुषंगी कंपनियों के कुछ ना कुछ कर्मी शामिल है. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल के भी लगभग एक दर्जन कर्मचारी अधिकारी बने है. अधिसूचना के मुताबिक प्रोन्नति पाने वाले को एक साल तक प्रोबेसन में रहना होगा.
स्थानांतरित कंपनी में योगदान के साथ ही प्रमोशन प्रभावी हो जाएगा. प्रोन्नति के साथ अधिकारी बने इन कोयलाकर्मियों को E -2 ग्रेड में वरिष्ठ अधिकारी (खनन) के पद पर प्रोन्नति मिली है. इनका वेतनमान अब ₹50,000 से लेकर 1,60,000 रुपए तक हो सकता है. इधर, यह भी सूचना मिली है कि कोल् इंडिया ने अपनी दो सहायक कंपनियों बीसीसीएल और सीएमपीडीआईएल की लिस्टिंग की प्रक्रिया से संबंधित प्रगति की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है.
बताया गया है कि कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर की नियुक्ति कर ली है. लिस्टिंग का समय मौजूदा बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा. बता दें कि कोल् इंडिया की दो अनुषंगी कंपनियां बीसीसीएल और सीएमपीडीआईएल में विनिवेश की प्रक्रिया तेज है. कभी भी लिस्टिंग की घोषणा की जा सकती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments