पलामू (PALAMU) : पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. कमलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती. लगातार चुनावी हार और राजनीतिक विफलताओं से उपजी उनकी हताशा और कुंठा अब गाली-गलौज और अपमानजनक बयानों के रूप में सामने आ रही है.
उन्होंने कहा कि गरीब तबके से निकले एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखकर इनका कलेजा जल रहा है. यही कारण है कि ये लोग बौखलाहट में देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते. राहुल गांधी कहते हैं कि बिहार आकर उन्हें बहुत "मज़ा" आता है. लेकिन बिहार मौज-मस्ती की जगह नहीं, बल्कि भगवान बुद्ध की भूमि है-ज्ञान, तप और चेतना की पावन धरती है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित यात्रा दरअसल “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” है. उन्हें असली वोटरों के अधिकार से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी असली चिंता इस बात की है कि अवैध घुसपैठियों को वोटर बनाकर कैसे बचाया जाए. यह पूरा आडंबर और नौटंकी इसी मकसद से रची गई है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार की धरती पर नफ़रत और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. मगर बिहार की जनता प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब देगी.
Recent Comments