धनबाद(DHANBAD): बिहार में वोट अधिकार यात्रा को लेकर धनबाद के कांग्रेसी भी उत्साहित है. सोमवार को धनबाद के कांग्रेसी औरंगाबाद में वोट अधिकार यात्रा में चल रहे राहुल गांधी का स्वागत किया. सोमवार के 10 बजे प्राचीन देव मंदिर का दर्शन कर राहुल गांधी जैसे ही अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया, औरंगाबाद जिले के शिवगंज -रफीगंज रोड पर वार में धनबाद के वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचा दल ने उनका जोरदार स्वागत किया.
भारी भीड़ जुटी हुई थी. अशोक कुमार सिंह पिछले दो-तीन दिन से वहां कैंप कर रहे थे और वहां पूरी तैयारी की व्यवस्था संभाल रहे थे. अशोक सिंह का पैतृक घर औरंगाबाद के घोस्ता गांव में है. गांव वालों के साथ-साथ अगल-बगल के लोग भी अशोक सिंह के नेतृत्व में राहुल गांधी का स्वागत किया. धनबाद से अशोक कुमार सिंह के साथ योगेंद्र सिंह योगी , पप्पू पासवान, गोपाल धारी, राहुल पांडे, एहसान खान, परशुराम सिंह, महेंद्र शर्मा, अमर सिंह सहित काफी संख्या में लोग औरंगाबाद पहुंचे थे.
वोट अधिकार यात्रा रविवार को सासाराम से चलकर कुटुंबा में रात्रि विश्राम किया. उसके बाद सोमवार की सुबह यात्रा की शुरुआत हुई. बिहार के प्राचीन सूर्य मंदिर में दर्शन करने के बाद यह यात्रा आगे बढ़ी , वोट अधिकार यात्रा सोमवार को गयाजी में रात्रि विश्राम करेगी. इधर, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के अल्टीमेट पर पलटवार किया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी से नहीं डरते. वोट चोरी की एक-एक सच्चाई जनता के सामने लाकर रखेंगे.
बिहार में कांग्रेस के वोट अधिकारी यात्रा का सोमवार को दूसरा दिन है. सासाराम से निकली वोट अधिकार यात्रा सोमवार को औरंगाबाद पहुंची. देव के सूर्य मंदिर में उन्होंने तेजस्वी यादव के संग पूजा -अर्चना की. इससे पहले रविवार की रात एक सभा में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के हलफनामा या माफीनामा में पर कहा कि मोदी जी ,अमित शाह और इलेक्शन कमीशन के लोग या समझ ले कि ना मैं आपसे डरता हूं और ना तेजस्वी यादव और ना बिहार डरता है. गारंटी देकर कहता हूं कि वोट चोरी की सच्चाई पूरे हिंदुस्तान की जनता के सामने लाकर रहूंगा ,जो कहता हूं ,सो कर के ही रहता हूं
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments