रांची(RANCHI): बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष साथ ही नेता प्रतिपक्ष और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा है कि एक सोची समझी साजिश के तहत संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया गया है.
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकायुक्त, सूचना आयोग, महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और उपभोक्ता फोरम जैसे संस्थाओ में वर्षों से नियुक्ति नहीं हुई है. इन संस्थाओं में अध्यक्ष और सदस्य जैसे पद रिक्त पड़े हुए है.
राज्य में खाली पड़े पद पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ये भी कहा है की पिछले 5 वर्षों से लोकायुक्त का पद खाली पड़ा हुआ है. और तो और महिला आयोग में पांच हजार से अधिक मामले लंबित पड़े हुए हैं. साथ ही महिला आयोग में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. सूचना आयुक्त की नियुक्ति को जानबूझकर लटका कर रखा गया है. राज्य के कई जिलों में उपभोक्ता फोरम में कई पद भी रिक्त पड़े हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कुल मिलाकर देखा जाए तो सरकार ने इन संस्थाओं को अपंग और मजबूर बना दिया है. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से प्रशासनिक विफलता की जा रही है. ऐसे में लगातार नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर जामकर निशाना साधा है.
Recent Comments