भोजपुर (Bhojpur):बिहार के भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर कॉलोनी में एक 18 वर्षीय युवक, बिरजू कुमार, की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बता दे घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.घटना की सूचना मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की गई.
बदले की भावना से इस घटना को दिया गया अंजाम
बताया जा रहा है कि मृतक बिरजू कुमार के बड़े भाई का आपराधिक इतिहास रहा है, और कहीं ना कहीं बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले पर बताया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी.वहीं पुलिस ने मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे
Recent Comments