देवघर (DEOGHAR): शारदीय नवरात्र का आज आठवाँ दिन माता महागौरी की पूजा अर्चना पूजा पंडाल,घर और मंदिरों में हो रही है. बाबानगरी देवघर में महाष्टमी के अवसर पर सुबह से ही पूजा मंडप में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाष्टमी के अवसर पर ख़ास कर महिलाओं द्वारा माँ को खोइचा भरने की परम्परा रही है.देवघर में कई जगहों पर आज के दिन माँ को डलिया चढाने की भी पुरानी परंपरा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा पूजा मंडप पहुँच कर पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ को डलिया अर्पित की जा रही है और माँ से समस्त परिवार और अपने संतान की सुख-समृद्धि की कामना की जा रही है. जानकर बताते हैं कि आज के दिन सच्चे मन से मां की पूजा-अर्चना करने से मनोवाछित फल की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि आज महिलाओं की भीड़ सभी स्थानों पर देखने को मिल रही हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा

Recent Comments