धनबाद(DHANBAD): "गैंग्स ऑफ़ जामताड़ा" के मंडल मॉडयूल के प्रमुख सरगना सहित तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के बर्दवान से हुई है. यह लोग ठगी करने के बाद बंगाल में शरण लिए हुए थे. यह कार्रवाई साइबर अपराध विभाग ने की है. उनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में सनसनी है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की साइबर विंग ने बर्दवान के आलमगंज क्षेत्र से किराए के मकान में रहने वाले रवि मंडल, रमेश कुमार मंडल और महेंद्र कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. तीनों जामताड़ा के रहने वाले बताए जाते है. यह गिरोह डिजिटल माध्यम से धोखाधड़ी करता था.
दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिला साइबर अपराध थाने में 12 मई को एक शिकायत दर्ज हुई थी. शिकायत के अनुसार एक व्यक्ति ने खुद को जल बोर्ड का कर्मचारी बताते हुए 38,000 से अधिक की ठगी की थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम कोलकाता पहुंची. प्रारंभिक जांच में न्यू टाउन हॉल इलाके में छापेमारी की ,लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. इसके बाद सूचना के आधार पर टीम ने बर्दवान के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के किनारे बसे शरीफनगर इलाके में छापा मारा. वहां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनके कब्जे से दो लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, एक स्मार्ट डिवाइस और लगभग ₹40,000 नगद बरामद किए गए है. इससे यह भी साबित होता है कि जामताड़ा गिरोह के लोग झारखंड के साथ-साथ बंगाल को भी अपना ठिकाना बनाए हुए है. आपको बता दें कि हर प्रदेश की पुलिस लोगों को सावधान कर रही है कि साइबर ठगो के नए-नए हथकंडे से बचे , फिर भी साइबर अपराधी किसी न किसी को अपना निशाना बना ही ले रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments