दुमका( DUMKA):  दुमका जिला के तालझारी थाना की पुलिस ने प्रतिबिंब एप के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। सभी हेठतीनघरा पहाड़ के पास बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार वरुण यादव, संजय यादव, विनय यादव, कुंदन यादव तालझारी के हेठतीनघरा और पप्पू मंडल बुढ़ीकुरुवा गांव का रहने वाला है। पप्पू पहले भी जेल जा चुका है। 

कस्टमर केयर नंबर में अपना नंबर डालकर लोगो को बनाता था शिकार

सभी लोग कस्टमर केयर में अपना मोबाइल नंबर डालकर लोगों को शिकार बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, 11 स्मार्ट फोन, 23 सीम और आठ एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

शुक्रवार की शाम कार्यालय कक्ष में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि हेठतीनघरा पहाड़ पर कुछ लोग झाड़ी में बैठकर साइबर ठगी कर रहे हैं। सभी को पकड़ने के लिए छापामारी दल का गठन किया गया। थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में दबिश दी गई। पुलिस ने झाड़ी की घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वे गूगल के कस्टमर केयर में अपना मोबाइल नंबर डालकर लोगों को शिकार बनाते थे। ठगी के लिए हर हथकंडा अपनाते थे। कभी लाटरी के नाम पर तो कभी एटीएम बंद होने का डर दिखाकर आसानी से ठगी करते थे। एसपी ने बताया कि पप्पू पहले भी साइबर ठगी में जेल जा चुका है। इनके पास से बहुत सी जानकारी हाथ लगी है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर एसडीपीओ विजय महतो, डीएसपी इकुड डुंगडुंग, डीएसपी आकाश भारद्वाज, अमित रविदास, पुलिस निरीक्षक विष्णु देव पासवान और थाना प्रभारी अजीत कुमार मौजूद थे।

रिपोर्ट: पंचम झा