Deoghar: देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी मुहल्ले में रहने वाला सद्दाम उर्फ छोटे के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुस गया और आलमारी में रखा सोना, चांदी के आभूषण और 2000 रुपिया नगद की चोरी कर फरार हो गया. सद्दाम इलेक्ट्रिक मिस्त्री का काम करता है. परिवार के सभी सदस्य इसके ससुराल गए हुए है. घर में अकेले सद्दाम रहता था. आज सुबह वह पास में एक कूलर बनाने घर से गया. फिर वहां से जब घर लौटा तो घर का नज़ारा देख भौचक्का हो गया. इसने देखा आलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने सभी सामान को बाहर फेंक दिया. फिर लॉकर को भी तोड़कर उसमें से सोना चांदी का आभूषण,घड़ी इत्यादि के साथ साथ दो हज़ार रुपया नगद की चोरी कर लिया गया. पीड़ित ने बताया कि दो हज़ार रुपये लोन की किस्ती देने के लिए रखा हुआ था. दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना से आसपास के लोग में भय व्याप्त है.इधर मधुपुर थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments