देवघर (DEOGHAR) : बिहार झारखंड की सीमा स्थित दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेला 2025 का विधिवत उदघाटन किया गया है. राजकीय श्रावणी मेला में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री संजय यादव और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुई थी. साथ ही विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह, विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में मासव्यापी श्रावणी मेले का उद्घाटन किया गया है. सबसे पहले झारखंड प्रवेश द्वार पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई फिर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फीता काटने के बाद मंच से दीप प्रज्वलित कर इस राजकीय मेले का शुभारंभ किया गया है. बताते चलें कि सावन मास 11 जुलाई से शुरू हो रहा है लेकिन पूर्णिमा तिथि होने के कारण इसका विधिवत उदघाटन आज किया गया.

मौके पर बोलते हुए पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस बार मेला में कई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है, चाहे वह AI चैटबोट हो या हेड काउंटिंग. इसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग कांवरियों के लिए RFID तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और तकनीक से सभी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. ऐसे में किसी भी कांवरियों को कोई भी समस्या का समाधान या जानकारी लेने के लिए जगह जगह मौजूद Q आर कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस साल बेहतर से बेहतरीन सुविधाएं सरकार के द्वारा मुहैया कराई जा रही है. वहीं अगर कोई त्रुटियां रह गई है तो उसका समाधान जल्द हो जाएगा.

वहीं मंत्री ने कहा कि अगले साल से काँवरिया पथ के बाद खिजुरिया से काम्प्लेक्स तक फुट ओवर ब्रिज बनाने की योजना है. इस फुट ओवर ब्रिज से कांवरियों को यातायात की परेशानी नहीं होगी और वह सीधे बाबा मंदिर तक पहुँच जाएंगे. इधर उद्घाटन होने के बाद बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर काँवरियाँ पथ से कांवरियों का बाबाधाम पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूरे काँवरिया पथ पर कांवरियों के लिए सभी सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई गई है जिसका गुणगान काँवरिया भी कर रहे हैं. ऐसे में अब यह देखना होगा की मासव्यापी इस मेले में आने वाले दिनों में इसी तरह की व्यवस्था कायम रहती है या फिर इससे भी बेहतर होगी, क्योंकि जिला प्रशासन के लिए सोमवार का दिन किसी परीक्षा से कम नहीं होता.

रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा