धनबाद(DHANBAD):गैंगस्टर प्रिंस खान का एक शूटर रबिउल इस्लाम उर्फ़ मोटा को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रबिउल इस्लाम धनबाद के एक व्यापारी की हत्या की योजना बनाई थी. वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शूटर के पास से एक देसी पिस्टल, चार गोली और एक चोरी की बाईक बरामद हुईं है.

 शहाबुद्दीन हत्याकांड में भी रह चूका है संलिप्त

 डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रबिउल इस्लाम शहाबुद्दीन हत्याकांड में भी अभियुक्त था.पिछले साल धनबाद में शहाबुद्दीन की हत्या हुईं थी.उन्होंने बताया शूटर रबिउल की गिरफ्तारी में चाईबासा पुलिस का भी उल्लेखनीय योगदान रहा.

पढे डीएसपी ने क्या कहा

 डीएसपी ने बताया एसएसपी को मिली गुप्ता सुचना के बाद एक SIT गठित कर दामोदरपुर में चेकिंग के दौरान छापामारी की गई जिसमे बलियापुर से दामोदर पुर के रास्ते में रबिउल इस्लाम को पकड़ा गया. उसकी तलाशी लेने पर गोली और पिस्टल बरामद हुआ.पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह गैंगस्टर प्रिंस खान और गोपी खान के लिए काम करता है साथ ही शहाबुद्दीन हत्याकांड में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. रबिउल इस्लाम उड़ीसा और चक्रधरपुर में भी हत्या के केस में वांछित अपराधी रहा है.धनबाद में व्यवसाई को हत्या के लिए ऋतिक खान चोरी की मोटर साईकिल और हथियार उपलब्ध कराया था.धनबाद पुलिस ने अपराधी रविउल इस्लाम उर्फ़ मोटा को सदर अस्पताल से व्हील चेयर पर पैदल जेल ले जाया गया.

रिपोर्ट-नीरज कुमार