धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के 20 से 30 जाने में बहुत बड़ी समस्या बनी गया पुल अंडर पास सड़क के नवनिर्माण के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है.  युद्धस्तर पर काम चल रहा है.  उपायुक्त काम की मॉनिटरिंग कर रहे है.  जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जाये. उपायुक्त  आदित्य रंजन के निर्देश पर गया पुल अंडरपास में पेवर ब्लॉक बिछाने  को लेकर गुरुवार की  शाम पथ निर्माण विभाग ने पूर्व मध्य रेलवे (ई.सी.आर.) के पदाधिकारियों के साथ अंडरपास का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.  

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने अंडरपास की खराब सड़क का जेसीबी से समतलीकरण कर दिया है.  सड़क पर बिछाने  के लिए पेवर ब्लॉक तथा बालू की आपूर्ति हो चुकी है.  परंतु अंडरपास में आसपास की नालियों का पानी बहकर आ जाता है, इसके कारण पेवर ब्लॉक बिछाने  में बाधा उत्पन्न हो रही है.  इस समस्या को दूर करने के लिए पथ निर्माण विभाग एवं पूर्व मध्य रेलवे ने संयुक्त रूप से अंडरपास का निरीक्षण किया.  निरीक्षण में पाया गया कि नालियों की मरम्मती कर पानी को अंडरपास में आने से रोका जा सकता है. 

वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पहले नाली को रिपेयर किया जाएगा.  यह सुनिश्चित करने के बाद‌ कि नाली का पानी अंडरपास में नहीं आता है, पेवर ब्लॉक बिछाने  का काम शुरू किया जाएगा. निरीक्षण में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता  मिथिलेश पसाद, सहायक अभियंता  जितेंद्र मिश्रा व  नदीम अख्तर, पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर डी.ई.एन. (कोऑर्डिनेशन)  प्रदीप कुमार, सीनियर डी.ई.एन. (स्टेट)  रामचंदर राव तथा ए.ई.एन.  ओ.पी. सिंह मौजूद थे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो