साहिबगंज: जिले में एक बार फिर डायरिया का कहर देखने को मिला,जहां एक ही परिवार के सात लोग डायरिया की चपेट में आ गए. मामला साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड क्षेत्र के राक्सो पंचायत अंतर्गत अति सुदूरवर्ती मठियो बेडो गांव का है. इस गांव में एक ही परिवार के 7 लोग डायरिया बीमारी से पीड़ित पाया गया जिसके बाद सभी मरीजों को बोरियो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधि कारी साकेत कुमार शानू व अन्य डॉक्टरों की टीम ने डायरिया मरीजों के इलाज में जुट गए. सभी मरीज एक परिवार के बताए जा रहे हैं, जिसमें परिवार के मुखिया सुरजा पहाड़ियां (45) उसकी पत्नी मंगली पहाडीन (45) पुत्र बबलू पहाड़िया (18) और बुधना पहाड़िया (10) सहित पुत्री गांगी पहाड़िन (21), मदिया पहाड़ीन (20), मैसी पहाड़ीन (15) शामिल है.
डायरिया पीड़ित सुरजा पहाड़िया ने बताया दो दिन से पूरा परिवार बीमार था. जिसके बाद अस्पताल आने पर हमलोग को डायरिया होने का पता चला.और बिना देर किए परिवार के सभी सदस्य इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. बोरियो सीएचसी प्रभारी साकेत कुमार शानू ने बताया सभी मरीजों का इलाज किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है. तीन चार दिन में सभी मरीज स्वस्थ हो जाएंगे. फिलहाल रिकवरी होने तक सभी मरीजों का इलाज सीएचसी में जारी है.उन्होंने बताया कि डायरिया मुख्य रूप से बासी खाना व गंदा पानी या बरसात का पानी पीने से होता है. इस समय मरीजो को हमेशा गर्म खाना चाहिए.मछली खाने से परहेज करना चाहिए.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments