धनबाद(DHANBAD) : बोकारो में विस्थापित आंदोलन के दौरान विधायक श्वेता सिंह और विधायक जयराम महतो के बीच टकराव हुआ था. उसके बाद से ही आशंका थी कि विवाद और बढ़ेगा और वैसा ही हुआ भी. लोग संभावना व्यक्त कर रहे थे कि यह लड़ाई केवल आंदोलन तक ही सीमित नहीं रहेगी. अब विधायक जयराम महतो ने विधायक श्वेता सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. यह मामला धारा 131/ 191/ 190/126 ( 2 )/115 ( 2)/ 324 (2) के तहत दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार विधायक जयराम महतो की एफआईआर में श्वेता सिंह के अलावा मनीष कुमार सिंह, राजीव गुप्ता समेत अन्य लोगो को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी बोकारो सिटी थाने में दर्ज हुई है
यह प्राथमिकी बोकारो सिटी थाने में दर्ज हुई है. विधायक जयराम महतो ने अपनी एफआईआर में कहा है कि तीन अप्रैल को रांची में विधानसभा समिति की बैठक में भाग लेने गए थे. तभी उन्हें जानकारी मिली कि बोकारो में प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवकों पर सीआईएसएफ ने लाठी चार्ज कर दिया है. प्रेम महतो नामक युवक की मौत हो गई है. इसके बाद वह बोकारो पहुंचे, शाम को जब एडीएम बिल्डिंग के पास धरना दे रहे युवकों से मिलने गए, तो वहां मौजूद विधायक श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया. कहा कि आप तो बोकारो के विधायक नहीं है, यहां से निकल जाएं, नहीं तो जान से मार दिए जाएंगे.
प्रेम महतो के अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने के कारण विलंब हुआ
एफआईआर में आगे कहा गया है कि उनके वाहन का नंबर प्लेट और नेम प्लेट तोड़ दिया गया. विधायक जयराम महतो ने कहा है कि वह संयम बरतते हुए मामले को आगे नहीं बढ़ाया. यह भी कहा है कि प्रेम महतो के अंतिम संस्कार और घायलों की मदद में व्यस्त रहने के कारण एफआईआर दर्ज कराने में विलंब हुआ. बता दे कि बोकारो लाठीचार्ज में एक विस्थापित की मौत के बाद उठा विवाद अब थम गया है. यह अलग बात है कि शनिवार को मृतक के परिजनों को मुआवजा और आदमकद प्रतिमा लगाने का निर्णय होने के बाद आंदोलन खत्म हो गया है. लेकिन विस्थापितों के आंदोलन के बाद झारखंड के दो विधायक आमने -सामने हो गए है. इनकी लड़ाई अब कहां जाकर थमती है, यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments