गुमला (GUMLA) : गुमला जिले के सिसई रोड में व्यवसायी की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी गुमला हरीश बिन जमा ने बताया कि गुमला के व्यवसायी विनोद अग्रवाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. हत्या के आरोपी अंचल व्योम तिर्की, जुलियन मींज उर्फ ​​जूली और समीर टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विनोद अग्रवाल से उनका पहले से विवाद था. जिस पर उन्होंने रेकी की और विनोद अग्रवाल की हत्या कर दी. हत्या में प्रयुक्त खून से सना लोहे का रॉड भी बरामद कर लिया गया है.

जानिए पूरा मामला

रविवार की शाम व्यवसायी विनोद जाजोदिया की बीच सड़क पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मार्ग पर हुई. जहां अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी विनोद जाजोदिया पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें गंभीर हालत में रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स से रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो घटना कैद हो गई जिसमें वे सड़क पार करने के लिए अपने घर के सामने खड़े थे, तभी एक युवक ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और मौजूद लोगों को धमकाते हुए भाग गया. घटना के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा है कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

स्थानीय लोग बता रहे हैं कि विनोद जाजोदिया का कुछ महीने पहले हमला करने वाले युवक से विवाद हुआ था. मामला थाने तक पहुंचा था, लेकिन दोनों के बीच समझौता कराकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था. इसके बावजूद उक्त युवक ने बारिश के दौरान सुनसान सड़क का फायदा उठाकर विनोद जाजोदिया पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. 

रिपोर्ट-सुशील कुमार सिंह