जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर और शहर के आस पास अतिक्रमण करने वाले सावधान हो जाएं. जिला प्रशासन की ओर से उन अतिक्रमण कारियों पर सख्त करवाई करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिला के उपायुक्त अनंय मित्तल ने साफ तौर पर कहा कि अतिक्रमण कारियो को चिन्हित कर उनके खिलाफ करवाई करने के निर्देश दिया गया है.

पढ़े डीसी का सख्त निर्देश 

डीसी ने कहा कि जिला के सभी सीओ को सख्त निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें, साथ ही जो भी तोड़ने का खर्च आए उन अतिक्रमण कारियों से वसूला जाए, इसके अलावा सभी सरकारी और टाटा लीज की जमीन का निरिक्षण करें और अतिक्रमण कारियों को चिन्हित करें, साथ ही सभी सरकारी जमीन पर सरकार का बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है.

अतिक्रमण करने वालो से ही वसूला जाएगा तोड़ने का खर्च

डीसी ने साफ कहा कि अगर सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने मे अगर किसी कर्मचारियों का हाथ है तो उन लोगों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा