देवघर(DEOGHAR) : देवघर में एक बार फिर सरेआम गोलीबारी की घटना हुई है. जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया में यह घटना घटी. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी मनु राउत सड़क किनारे अपनी स्कूटी पर बैठा था तभी कुछ युवक उसके पास आए और उसे सड़क से स्कूटी हटाने को कहा. इसी बीच दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते मनु राउत को बंदूक की नोंक पर गोली मार दी गई. गोली मनु राउत के बाएं हाथ में लगी है. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायल मनु राउत को सदर अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. हालांकि डॉक्टर के मुताबिक मनु खतरे से बाहर है. उधर, पुलिस मनु राउत के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments