धनबाद (DHANBAD) : बीसीसीएल में कोयला खनन से जुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा पर राजस्व भूमि के अतिक्रमण एवं रैयती जमीन पर ओबी डंपिंग मामले में विधानसभा की विशेष समिति एवं अधिकारियों की टीम स्पॉट वेरिफिकेशन करेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार 18 से लेकर 21 सितंबर तक विशेष समिति धनबाद में रहेगी. एटी देवप्रभा, बीसीसीएल एवं डीजीएमएस के अधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया है. यह जानकारी झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार की ओर से जारी पत्र से मिली है.
निरसा और सिंदरी विधायक ने की थी शिकायत
निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो की शिकायत पर विशेष समिति का गठन किया गया है. धनबाद जिला प्रशासन को कहा गया है कि बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 10 एवं एटी देवप्रभा कंपनी बलियापुर अंचल के सुरुंगा एवं झरिया के भौरा में रैयती जमीन पर जबरन ओबी डंप किया जा रहा है. इससे संबंधित प्रतिवेदन एवं अब तक क्या कार्रवाई हुई , साथ ही ओबी डंप करने की प्रक्रिया, नियम से संबंधित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए.
धनबाद में कितनी जमीन पर हो रहा कोयले का उत्खनन, डिटेल्स मांगा गया है
यह भी कहा गया है कि धनबाद जिले में बीसीसीएल, सीसीएल, सेल, ईसीएल एवं अन्य केंद्रीय कंपनियों द्वारा कितनी जमीन का अधिग्रहण कर कोयले का उत्खनन किया जा रहा है, जो जमीन अधिग्रहित की गई है, वह रैयती है, गैर मजरूआ है, सरकारी है, उससे संबंधित पूरा अभिलेख भी मांगा गया है. यह भी कहा गया है कि धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के आसनबनी गांव में 11 जुलाई को सेल कंपनी एवं उनके लोगों के द्वारा भूमि अधिग्रहण करने के क्रम में बलियापुर के थाना प्रभारी एवं बलियापुर के तत्कालीन अंचल अधिकारी की उपस्थिति में अनुसूचित जनजाति के लोगों को बेरहमी से पीटा गया. उस संबंध में दोषी लोगों पर जो कार्रवाई की गई है, उसका भी प्रतिवेदन माँगा गया है.
आउटसोर्सिंग कंपनियों को कब तक का है लीज ,जानकारी देने को कहा गया है
साथ ही यह भी कहा गया है कि विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनियों को कोयला के उत्खनन एवं ओबी डंप का कार्य करने का कब तक लीज प्राप्त है, उसे भी प्रस्तुत किया जाए. धनबाद में वन विभाग की कितनी जमीन है, उसका भी अभिलेख मांगा गया है. धनबाद जिले में प्रदूषण विभाग द्वारा कोयला उत्खनन एवं ओबी डंप करने में, जो प्रदूषण होता है, उसकी रोकथाम करने में विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का भी प्रतिवेदन समिति की ओर से माँगा गया है. यह समिति 18 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक धनबाद में रहेगी. समिति के संयोजक विधायक मथुरा महतो होंगे, जबकि सदस्य के रूप में अरूप चटर्जी,राज सिन्हा, उमाकांत रजक, चंद्र देव महतो, संदीप गुड़िया, धनंजय सोरेन शामिल रहेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments