गिरिडीह :- गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग में स्थित बराकर नदी के पुल पऱ बने रेलिंग को तोड़ते हुए पानी की पाइप लोडेड एक टेलर नदी में जा गिरा. जिससे आसपास अफरा तफरी मच गई. हालांकि चालक सूझ बुझ से अपनी जान बचाते हुए नदी से बाहर निकल गया.
चालक अकील नवाज ने बताया कि वह पानी का भारी पाइप लेकर गोड्डा से गिरिडीह के पीरटांड कुम्हरलालो में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट स्थल पहुंचने ही वाले थे कि गाड़ी बराकर पुल के पास फिसल गई और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंचते हुए घटना का जायजा लिया. फिलहाल प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक गिरिडीह
Recent Comments