टीएनपी डेस्क: हाल के दिनों में हमारे समाज में एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का प्रचलन काफी बढ़ गया है. इस प्रकार की घटनाएं समाज में कई बार हिंसा का भी कारण बनती है. कई बार अगर पत्नी पति से बेवफाई करें तो पति या तो खुद आत्महत्या कर लेता है या फिर पत्नी को मौत के घाट उतार देता है. ऐसे कई मामले हमें देखना और सुनने को आए दिन मिलते हैं. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से कई घर परिवार टूट जाते हैं.  सोशल मीडिया पर भी आए दिन इस तरीके की खबरें सामने आती है. इसी बीच एक और मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें अपनी पत्नी के बेवफाई से आहत होकर एक पति ऐसा काम करता है जो अभी चर्चा का विषय बना हुआ है. 

सोशल मीडिया पर the world wide के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि अपनी पत्नी की बेवफाई से आहत होकर एक पति आधी रात को उसे लेकर आता है फिर गाना बजता है और गाना बजाने के बाद एक लोटे में पानी लाकर अपनी पत्नी के मांग से सिंदूर मिटा देता है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि पति ने अपनी पत्नी को उसकी प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इसके बाद पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को कार में बिठाया और एक जेगह पहुँचकर वहां दोनों को कार से निकालता है. इसके बाद एक बर्तन में पानी लाता है और अपनी पत्नी के मांग से सिंदूर मिटा देता है. इसके बाद वह उसके प्रेमी को सिंदूर ला कर देता है और महिला की मांग में सिंदूर भरने को कहता है. इसके बाद प्रेमी महिला के मांग में सिंदूर भर देता है. यह  वायरल वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया 

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ लोग युवक को सही बता रहे हैं. एक यूजर ने दिखा बहुत बढ़िया किया भाई... आपकी वफादारी के लायक नहीं है. दूसरे ने लिखा कि पति की जान बच गई. एक ने लिखा कि यह एक अच्छी सीख है बाकी की जिंदगी उसे पछतावे के साथ जीने दो. एक ने पति ने अच्छा किया जिओ आवर जीने दो की नीति अपनाकर.......

समाज में इस तरह की घटनाओं पर आपकी की राय है ज़रूर साझा करें.....