साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिला के राजमहल अंचलाधिकारी मोहम्मद यूसुफ की गुंडागर्दी से राजमहल प्रखंड में कार्यरत कर्मी परेशान है.इसका बड़ा खुलासा तब हुआ जब राजमहल अंचल में कार्यरत राज स्व कर्मचारी मोहम्मद इम्तियाज ने अपने साथ घटी घटना को लेकर जिले के डीसी हेमंत सत्ती को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.वहीं राजस्व कर्मचारी ने डीसी हेमंत सत्ती को दिए-गए आवेदन में यह उल्लेख किया है कि बीते-दिनों बुधवार की संध्या अंचलाधिकारी मोहम्मद यूसुफ के द्वारा उनके साथ जोर जबरजस्ती अभद्र व्यवहार करने व कॉलर पकड़कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

गाली गालौज और मारपीट करने का आरोप

आगे बताया गया है राजमहल अंचल में कार्यरत आठ से 10 अल्का कर्मचारी पीड़ित मोहम्मद इम्तियाज से जुड़ा है.जिन्हें राजमहल अंचलाधिकारी मोहम्मद युसूफ ने भूमि संबंधित दस्तावेजों में गलती होने के आरोप में कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों के सामने जोरदार तमाचा मारा.साथ ही कथित रूप से आरोप है कि राजस्व कर्मचारी के साथ गाली-गलौज भी किया.

पढें मोहम्मद इम्तियाज ने मामले पर क्या कहा 

वही घटना के बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि उनसे अनजाने में हुई एक छोटी-सी त्रुटि के लिए अंचलाधिकारी ने ना सिर्फ उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.बल्कि अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गाली गलौज करते हुए मारपीट भी किया.वहीं इस संबंध में जब अंचलाधिकारी मोहम्मद यूसुफ ने कहा सारा आरोप निराधार है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर